एशेज: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, नहीं किया कोई बदलाव
क्या है खबर?
लंदन के केनिंग्टन ओवल में 27 जुलाई से एशेज 2023 का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
इसके अलावा पहले और दूसरे मुकाबले को मेहमान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने और तीसरा टेस्ट मेजबान इंग्लैंड ने जीता था। ऐसे में आखिरी टेस्ट निर्णायक होने वाला है।
टीम
आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
एशेज 2023 में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (385) ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा (377), तीसरे पर बेन स्टोक्स (360), चौथे पर जो रूट (316) और पांचवें पर ट्रेविस हैड (315) हैं।