एशेज 2023, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ रोचक मुकाबला, ऐसा रहा पहला दिन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में रोचक भिड़ंत देखने के मिल रही है। पहले दिन स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क 23 रन बनाकर और पैट कमिंस 1 रन बनाकर पहले दिन नाबाद रहे। आइए चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल पाए अधिकांश बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को 15 के स्कोर पर उस्मान (3) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। टीम की ओर से पहली पारी में तीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन एक भी 70 रन से ऊपर नहीं बढ़ी। इस बीच डेविड वार्नर (32), स्टीव स्मिथ (41), ट्रेविस हेड (48) अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल पाए। क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिए।
मार्नस लाबुशेन ने लगाया एशेज 2023 में अपना पहला अर्धशतक
मार्नस लाबुशेन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह अर्धशतक जमाते ही आउट हो गए। यह इस दौरे पर उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। इससे पूर्व उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 47 बनाए थे। बुधवार को उन्होंने पहली पारी में 44.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए।
मिचेल मार्श ने लगाया टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक
शानदार लय में चल रहे स्टार ऑलराउडंर मिचेल मार्श ने बुधवार को उन्होंने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 85.00 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 3 शतक भी जमा चुके हैं। इससे पूर्व मार्श ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 118 रन बनाए। उस दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के भी जड़े थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए। ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर के 166वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की ओर से वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे अधिक विकेट साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (688) ने लिए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर वार्नर का फ्लॉप शो जारी
दिग्गज बल्लेबाज वार्नर इंग्लैंड दौरे पर अब तक अपनी प्रतिष्ठा का अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह अब तक दौरे पर खेली गई 7 पारियों में केवल 1 अर्धशतक जमाने में कामयाब हो पाए हैं। उनकी पिछली सात पारियां 9, 36, 66, 25, 4, 1 और 32 रही हैं। इस दौरे पर उनका एकमात्र अर्धशतक लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में आया था। औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग जोर पकड़ रही है।