आसिफ खान ने रचा इतिहास, एसोसिएट देशों में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम (UAE) के बल्लेबाज आसिफ खान ने इतिहास रच दिया है। वह एसोसिएट देशों में से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में यह कारनामा कर दिखाया है। आसिफ ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और विश्व के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही आसिफ की शतकीय पारी
UAE की पारी के 38वें ओवर के दौरान आसिफ बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे। आसिफ ने 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से महज 11 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। वह अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली।
चौथे सबसे तेज वनडे शतक वाले बल्लेबाज बने आसिफ
आसिफ अब एसोसिएट देशों से सबसे कम गेंदों में शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ-साथ वह एबी डिविलियर्स (31), कोरे एंडरसन (36) और शाहिद अफरीदी (37) के बाद विश्व के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने मार्क बाउचर को पीछे छोड़ा। बता दें कि बाउचर वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 44 गेंदों में शतक लगा चुके थे।
अब तक 16 वनडे ही खेल सके हैं आसिफ
आसिफ का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 1990 में हुआ था। वह पाकिस्तान की ओर से फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-A क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण UAE की ओर से 2022 में किया था। वह अब तक 16 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36.58 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 439 रन बना लिए हैं। वह अपने वनडे करियर में 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
UAE ने बनाया विशाल स्कोर
आसिफ की तेज शतकीय पारी की मदद से UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 310 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। उनके अलावा वृत्य अरविंद ने 138 गेंदों में 94 रन की पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। इस समय नेपाल की टीम मुश्किल में नजर आ रही है।