एशिया कप, सुपर-4: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत होने वाली है। श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला जीता था तो वहीं भारत को पहले मैच में हार मिली है। श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल करके फाइनल के लिए दावा मजबूत करना चाहेगी तो वहीं भारत फाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी रही है दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और श्रीलंका के बीच 25 मैच हुए हैं जिसमें से 17 में भारत को तो वहीं सात में श्रीलंका को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है।
भारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव
पिछले मैच में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन की कमी के कारण हार झेलनी पड़ी थी। आवेश खान की फिटेनस भारत के लिए काफी जरूरी होगी। यदि वह फिट नहीं होंगे तो भारत के पास अधिक विकल्प नहीं होंगे। बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को वापस लाया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, हूडा, कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर, अर्शदीप, चहल और बिश्नोई।
श्रीलंका को लानी होगी गेंदबाजी में धार
श्रीलंका ने पिछले मैच में दमदार जीत हासिल की थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी उनके लिए समस्या का विषय रही है। भारत के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी गेंदबाजी में धार लाने की जरूरत होगी। वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षाणा अब तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। संभावित एकादश: निसंका, मेंडिस, असलंका, गुनाथिलका, शनाका (कप्तान), राजपक्षे, हसरंगा, करुणारत्ने, तीक्षाणा, फर्नांडो और मधुशंका।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 79 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 37 में पहले बल्लेबाजी और 42 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर छह मैचों में तीन जीते हैं और तीन गंवाए हैं। श्रीलंका ने इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुशल मेंडिस (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, भानुका राजपक्षे और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, दसुन शनाका और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: महीश तीक्षाणा, भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 06 सितंबर (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।