
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: सऊद शकील ने लगातार दूसरे टेस्ट में जमाया शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सऊद शकील ने शतक जमा दिया।
शकील के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह दूसरा शतक है और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया।
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद शकील ने पहली पारी में पाकिस्तानी टीम को काफी अच्छे से संभाला है।
आइए शकील की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही शकील की पारी और साझेदारी
शकील ने पहली पारी में अपने बल्लेबाजी कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश किया है। उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामियां न के बराबर देखने को मिली।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 70 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए वह अब तक 9 से अधिक चौके जमा चुके हैं।
पहली पारी में आघा सलमान और शकील के बीच छठे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई।
रिपोर्ट
शकील के टेस्ट करियर पर एक नजर
शकील को लंबे समय तक खुद को घरेलू क्रिकेट में पकाने के बाद 25 साल की उम्र में टेस्ट खेलने का मौका मिला।
वह अब तक 6 मैचों में लगभग 80 की औसत से 670 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह 2 शतकों के अलावा अब तक 5 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 125* रन का है। जो उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी, 2023 में बनाया था।
रिपोर्ट
इस साल जमकर आग उगल रहा है शकील का बल्ला
बाएं हाथ के बल्लेबाज शकील इस साल टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। वह अब तक 2 मैचों की 3 पारियों में ही 250 से अधिक रन बना चुके हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक भी निकल चुके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 250 का और स्ट्राइक रेट लगभग 40 की रही है।
इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 157 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
मैच का ताजा हाल
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 290 रन बना लिए थे। दिन के पहले सत्र में टीम को सलमान (83) के रूप में छठा झटका लगा।
इससे पूर्व पहली पारी में कप्तान बाबर आजम (13), इमाम उल हक (1) और सरफराज अहमद (17) बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
श्रीलंका ने पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा (122) के शतक की बदौलत 312 रन बनाए थे।