
भारत बनाम श्रीलंका: एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए हसरंगा, टी-20 सीरीज से बाहर होना तय
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, इससे ठीक पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, श्रीलंका के प्रमुख ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा अब तक कोरोना से रिकवर नहीं हो सके हैं और ऐसे में उनका भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोरोना संक्रमण
ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोरोना संक्रमित हुए थे हसरंगा
हसरंगा 5 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते वह बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए थे। इसके बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी, कि वह एक हफ्ते में आइसोलेशन पूरा करने के बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तैयार होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं।
अपडेट
SLC ने दिया अपडेट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। SLC ने अपडेट देते हुए कहा, "वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में थे, एक बार फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल (22 फरवरी) को सभी खिलाड़ियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किए गए थे, जिसमें हसरंगा संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक PCR टेस्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है।"
हालांकि, SLC ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
करियर
ऐसा रहा है हसरंगा का टी-20 करियर
हसरंगा ने अब तक 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बल्ले से 345 रन और गेंदबाजी में 57 विकेट झटके हैं।
टी-20 करियर की बात करें तो हसरंगा ने अब तक कुल 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15.70 की शानदार औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट के साथ 113 विकेट हासिल किए हैं।
हसरंगा ने टी-20 में 136 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से 1,005 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 की नीलामी में वनिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वह IPL इतिहास में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं।
कार्यक्रम
श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होगी और सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला टेस्ट 04 मार्च से शुरु होगा।
इसके बाद 12 मार्च से बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और आशियान डेनियल।