पहला टेस्ट: शकील के दोहरे शतक से श्रीलंका पर हावी हुआ पाकिस्तान, ऐसा रहा तीसरा दिन
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन स्टंप के समय श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। निशान मदुशंका 8 रन और दिमुथ करुणारत्ने 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। तीसरे दिन के खेल का बड़ा आकर्षण सऊद शकील (208*) का दोहरा शतक रहा। आइए पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
मैच में हावी हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मुकाबले में काफी हावी होती दिखाई दे रही है। पहली पारी में टीम 461 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान के 149 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है जो उसके लिए निर्णायक साबित हो सकती है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम 135 रन से पिछड़ रही है। पहली पारी में टीम ने 312 रन बनाए थे।
तीसरे दिन ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने तीसरे दिन 221/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज शकील और आघा सलमान ने पाकिस्तानी पारी को परवान चढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 218 गेंदों में 177 रन जोड़े। इसके बाद सलमान आउट होने के बाद शकील एक छोर पर डटे रहे। शकील ने 7वें विकेट के लिए नौमान अली (25) के साथ 52 और 9वें विकेट के लिए नसीम शाह (6) के साथ मिलकर 94 रन जोड़े।
शकील ने जमाया टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
पाकिस्तानी पारी के स्टार शकील ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट का पहला ही दोहरा शतक रहा। पहली पारी में उन्होंने 57.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 361 गेंदों में 208* रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 दर्शनीय चौके भी जमाए। शकील को पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले 23वां बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल हुआ।
श्रीलंका में दोहरा टेस्ट शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने शकील
शकील श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा टेस्ट शतक जमाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (196 रन, 2012) को पीछे छोड़ दिया। तीसरे नंबर पर यूनिस खान (177 रन, 2014) हैं।
आघा सलमान दूसरा टेस्ट शतक जमाने से चूके
सलमान ने भी शकील के साथ लय मिलाते हुए पहला पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे बढ़ाया। उन्होंने 73.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में शानदार 83 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। इस पारी के दौरान ही सलमान ने टेस्ट क्रिकेट में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। वह अब तक 1 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
दबाव में दिखे श्रीलंकाई गेंदबाज, रमेश मेंडिस ने लिए 5 विकेट
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, तीसरे दिन खराब गेंदबाजी से पिछली मेहनत पर भी पानी फिर गया। गेंदबाज निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी जल्दी आउट नहीं कर पाए जिसका फायदा पाकिस्तान को मिला। टीम की ओर से रमेश मेंडिस ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा प्रभात जयसूर्या 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
फर्नांडो के टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे
फर्नांडो पहली पारी में औसत प्रदर्शन ही कर पाए। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्नांडो श्रीलंका की ओर से 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 24वें गेंदबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 20 टेस्ट में लगभग 37 की औसत और 3 से अधिक की इकॉनमी से 50 विकेट ले चुके हैं।