श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: सऊद शकील ने जड़ा दोहरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सऊद शकील ने शानदार दोहरा शतक जमा दिया। शकील के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 351 गेंदें खेलीं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पिछले मैच में ही बनाया था। आइए शकील की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही शकील की पारी और साझेदारी
26 साल के शकील ने जूझारू पारी खेलते हुए यह बता दिया कि उनमें कितनी काबिलियत है। पूरे दिन दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाल रखा। उन्होंने पारी में 57.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 361 गेंद में शानदार 208* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके भी जमाए। पारी की सबसे बड़ी साझेदारी छठे विकेट के लिए शकील और आघा सलमान (83) के बीच हुई। दोनों ने 177 रन जोड़े।
श्रीलंकाई सरजमीं पर किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर
शकील श्रीलंका की धरती पर सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद हफीज (196 रन, 2012) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यूनिस खान (177 रन, 2014) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
शकील के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि यह शकील के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। इससे पूर्व टेस्ट क्रिकेट में शकिल का उच्चतम स्कोर 125* रन का था जो जनवरी, 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया है। यह उनका पिछला ही टेस्ट मैच था। टेस्ट में उनकी तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दिसंबर, 2022 में आई थी। तब उन्होंने 94 रन बनाए थे।
साल 2023 में पाकिस्तान की ओर से शकील ने बनाए सर्वाधिक रन
शकील इस साल टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल वह अब तक 3 पारियों में ही 365 की औसत से 365 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 43.04 की रही है। इस सूची में दूसरे नंबर पर सरफराज अहमद हैं जिन्होंने 3 पारियों में 213 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सलमान हैं जिनके बल्ले से 154 रन निकले हैं।
शकील के टेस्ट करियर पर एक नजर
शकील ने अपने छोटे करियर में ही अपनी गजब की निरंतरता से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में स्थाई जगह बना ली है। वह अब तक 6 मैचों की 11 पारियों में 98.50 की औसत से 788 रन बना चुके हैं। वह 1 दोहरे शतक के अलावा अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। शकील पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले 23वें बल्लेबाज बन गए हैं।
शकील की पारी से मजबूत हुआ पाकिस्तान
शकील की पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। शकील की मैराथन पारी के सहारे पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 149 रन की अच्छी बढ़त हासिल की। तीसरे दिन स्टंप के समय श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए लिए थे। इससे पूर्व टीम ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे।