टी-20 विश्व कप 2022: श्रीलंका बनाम नामीबिया मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में रविवार को श्रीलंका और नामीबिया की टीमें आमने-सामने होंगी।
हाल ही में एशिया कप 2022 जीतने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत टीम माना जा रहा है।
गेरहार्ड इरास्मस की अगुवाई वाली नामीबिया टीम युगांडा (2-1) और जिम्बाब्वे (3-2) पर जीत दर्ज करने के बाद काफी उत्साहित है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
जानकारी
पिच रिपोर्ट और टीवी प्रसारण
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां अब तक केवल एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी।
आखिरी बार 2017 में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 174 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी।
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (सुबह 9:30 बजे) पर होगा, हॉटस्टार ऐप पर लाइवस्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
डेड-टू-हेड
श्रीलंका बनाम नामीबिया मैचों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र टी-20 (टी-20 विश्व कप 2021) मैच में श्रीलंका ने नामीबिया क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 96 रन बनाए थे। बल्लेबाज क्रेग विलियम्स (29) टीम की ओर से टॉप स्कोरर थे।
श्रीलंका के लिए स्पिनर महेश थीक्षाना (3/25) ने शानदार प्रदर्शन किया था।
श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुजा राजपक्षे की 27 गेंदों में 42* रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
श्रीलंका बनाम नामीबिया
श्रीलंका की नजर धमाकेदार शुरुआत करने पर
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
भानुका राजपक्षे के प्रदर्शन पर भी टीम की निगाहें टिकी होगी। वानिंदु हसरंगा और बाएं हाथ के तेज दिलशान मदुशंका गेंद से कमाल दिखाना चाहेंगे।
नामीबिया के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज इरास्मस लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गेंदबाजी ऑलराउंडर जेजे स्मिट और बाएं हाथ के स्पिनर बर्नार्ड शोल्ट्ज भी टीम के लिए काफी भरोसेमंद साबित हो रहे हैं।
संभावित एकादश
दोनों टीमों की संभावित एकादश पर एक नजर
श्रीलंका (संभावित एकादश): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
नामीबिया (संभावित एकादश): स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, जान निकोल, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, पिक्की या फ्रांस, बर्नार्ड शोल्ट्ज और बेन शिकोंगो।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी नजरें
एशिया कप फाइनल (3/27) में शानदार प्रदर्शन करने वाले हसरंगा इस फॉर्मेट में श्रीलंका की ओर से 71 विकेट ले चुके हैं।
निसांका ने आखिरी पांच पारियों (20(29), 35(28), 52(37), 55*(48), और 8(11) में दो अर्धशतक जमाए हैं। मेंडिस के अंतिम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों (60, 36 और 57) में दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
राजपक्षे ने 2022 में 144.44 की औसत से 221 रन बनाए हैं।
इरास्मस ने इस साल 50.80 की औसत से 254 रन बनाए हैं।
फैंटेसी क्रिकेट
ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट विकल्प
फैंटेसी इलेवन (विकल्प-1): कुसल मेंडिस, जेजे स्मिट, गेरहार्ड इरास्मस, भानुका राजपक्षे, पथुम निसांका (कप्तान), डेविड विसे, वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान), दुष्मंथा चमीरा, बर्नार्ड शोल्ट्ज, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।
फैंटेसी इलेवन (विकल्प-2): कुसल मेंडिस, माइकल वैन लिंगेन, जेजे स्मिट, गेरहार्ड इरास्मस (उपकप्तान), भानुका राजपक्षे, पथुम निस्संका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), दुष्मंथा चमीरा, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।