तमीम इकबाल ने छोड़ी बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी, जानिए क्या है कारण
पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद तमीम इकबाल ने बांग्लादेश टीम की वनडे कप्तानी छोड़ दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे। इकबाल की गैरमौजूदगी में लिटन दास टीम की कमान संभाल सकते हैं। हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम की कमान संभाली थी।
इकबाल ने 6 जुलाई को किया था संन्यास का ऐलान
इकबाल ने 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। प्रधानमंत्री शेख हसीन से मुलाकत के बाद उन्होंने संन्यास का निर्णय वापस ले लिया था। इकबाल ने 241 वनडे की 239 पारियों में 36.62 की औसत और 78.54 की स्ट्राइक रेट से 8,133 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 56 अर्धशतक और 14 शतक लगाए। इसके अलावा 70 टेस्ट की 134 पारियों में उन्होंने 5,134 रन और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1,758 रन बनाए हैं।