Page Loader
ऋषभ पंत की इस सीरीज से होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, अभी और इंतजार करना होगा
ऋषभ पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@RishabhPant17)

ऋषभ पंत की इस सीरीज से होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, अभी और इंतजार करना होगा

Jul 22, 2023
10:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे खिलाड़ियों का मेडिकल अपडेट जारी किया था। अपडेट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने पुनर्वास में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने कीपिंग भी शुरू कर दी है। इधर TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, "पंत के लिए एक वास्तविक लक्ष्य अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज होगी।"

ऋषभ पंत

पंत ने पिछले साथ खेला था आखिरी मुकाबला

BCCI की अपडेट में कहा गया था कि वर्तमान में पंत उनके लिए डिजाइन किए गए एक फिटनेस कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं। पंत ने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2022 में खेला था। पिछले साल के अंत में वह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह इस साल होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट गंवा चुके हैं। उनके एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भी खेलने के आसार न के बराबर हैं।