Page Loader
इमर्जिंग एशिया कप: पाकिस्तान-A ने श्रीलंका-A को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स 
पाकिस्तान-A इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है (तस्वीर: ट्विटर/@doncricket_)

इमर्जिंग एशिया कप: पाकिस्तान-A ने श्रीलंका-A को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स 

Jul 21, 2023
06:16 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम ने श्रीलंका-A क्रिकेट टीम को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में उसका सामना भारत-A और बांग्लादेश-A के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 322 रन बनाए। टीम के लिए ओमैर यूसुफ (88) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम ने 45.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी और मैच हार गई। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और सहान अरचिगे ने 97-97 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अरशद इकबाल ने 5 विकेट लिए।

जानकारी

चौथी बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान 

पाकिस्तान टीम चौथी बार इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पूर्व 2013, 2017 और 2019 में भी फाइनल में पहुंची थी। 2019 में टीम ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

रिपोर्ट

श्रीलंका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

श्रीलंका टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम को पहला झटका 1 के स्कोर पर चौथी गेंद पर ही लग गया। इसके बाद 33 रन पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। लसिथ क्रॉसपुले (0), मीनू भानुका (1) और पसिंदु सोरियाबंदरा (10) के जल्दी आउट होने से टीम लड़खड़ा गई। हालांकि, इसके बाद फर्नांडो और सहान अरचिगे ने टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया। इस जोड़ी के टूटते ही टीम फिर बिखरती नजर आई।

रिपोर्ट

फर्नांडो 3 रन से शतक जमाने से चूके 

फर्नांडो ने इस अहम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी पारी से ही श्रीलंका खराब शुरुआत के बावजूद मैच में काफी देर तक टिका रह सका। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 3 रन से शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 114.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 97 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जमाए। वनडे क्रिकेट में फर्नांडो का प्रदर्शन शानदार रहा है।

रिपोर्ट

अरचिगे के आउट होते ही टूटी श्रीलंका की उम्मीद 

अरचिगे जब तक मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि श्रीलंका लक्ष्य का हासिल कर लेगा, लेकिन उनके आउट होते ही टीम की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई। अरचिगे भी फर्नांडो की तरह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 3 रन से अपना शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 88.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में 97 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया।

रिपोर्ट

पाकिस्तान की ओर से यूसुफ और हारिस ने जमाए अर्धशतक 

पाकिस्तान की स्कोर 300 के पार पहुंचाने में युसूफ और हारिस का बड़ा योगदान रहा। युसूफ ने शीर्ष क्रम में पारी को संवारने का काम किया, जबकि हारिस ने मध्यक्रम में टीम के लिए आवश्यक रन जोड़े। युसूफ ने 111.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जमाया। हारिस ने 120.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 52 रन बनाए।