एशिया कप में कैसा रहा है विराट कोहली और बाबर आजम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने निराश किया था और इस बार टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में चुनौती पेश करेगी। इस टूर्नामेंट में 2 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होना है। इस महामुकाबले में बाबर आजम और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। आइए इन दोनों खिलाड़ियों के एशिया कप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे प्रारूप में कोहली का रहा है जबरदस्त प्रदर्शन, बाबर नहीं कर सके हैं कमाल
आगामी एशिया कप 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। कोहली ने वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं। बाबर ने 2018 में वनडे प्रारूप में हुए एशिया कप में हिस्सा लिया था। उस संस्करण में उन्होंने 6 मैचों में 31.20 की औसत के साथ 156 रन बनाए थे।
एशिया कप में तीसरे सर्वाधिक शतक
वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) और कुमार संगाकारा (4) ने लगाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक इस प्रतियोगिता में 3 शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
एशिया कप में सर्वोच्च स्कोर
वनडे प्रारूप में हुए एशिया कप में कोहली का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है। उनकी यह पारी 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ही देखने को मिली थी। इस पारी के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 18 और 5 रन के स्कोर किए थे। बाबर ने एशिया कप (वनडे) में भारत के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है। इन मुकाबलों में उन्होंने 47 और 9 रन के स्कोर बनाए हैं।
टी-20 प्रारूप में कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े?
एशिया कप के 2 संस्करण (2016 और 2022 में) टी-20 प्रारूप में भी खेले जा चुके हैं। कोहली का बल्ला इन दोनों संस्करणों में खूब चला है। पूर्व भारतीय कप्तान ने 10 मैचों में 85.80 के असाधारण औसत के साथ 429 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। टी-20 प्रारूप में हुए एशिया कप में बाबर 6 मैचों में 11.33 की खराब औसत से सिर्फ 68 रन बना सके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रहा है शानदार प्रदर्शन
कोहली को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 13 वनडे मैचों में 48.72 के औसत से 536 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 81.33 के औसत से 488 रन बनाए हैं। बाबर ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 31.60 के औसत से 158 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 4 मैचों में 127.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 92 रन बनाए है।
वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
कोहली ने 275 वनडे में 57.32 के औसत से 12,898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 115 मैचों में 52.74 के औसत और 1 शतक की बदौलत से 4,008 रन बनाए हैं। बाबर ने 100 वनडे मैचों में 59.17 के औसत से 5,089 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक शामिल है। पाकिस्तानी कप्तान ने 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 41.49 की औसत और 3 शतक की बदौलत 3,485 रन बनाए हैं।