Page Loader
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, 107 ओवर में सिमटा 
107 ओवर में सिमटा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, 107 ओवर में सिमटा 

संपादन भारत शर्मा
Jan 04, 2024
05:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। पहला टेस्ट जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता था, वहीं दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ है। यह टेस्ट महज 107 ओवर (642 गेंद) में ही समाप्त हो गया। इससे पिच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इतिहास

कैसा रहा है सबसे छोटे टेस्ट मैचों का इतिहास?

इससे पहले टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न में खेला गया था। वह टेस्ट 109.2 ओवर (656 गेंद) चला था। उसके अलावा, 1935 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन में (112 ओवर, 672 बॉल) तीसरा, साल 1988 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में (131.2 ओवर, 688 बॉल) चौथा और 1988 में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में (133 ओवर, 698 बॉल) 5वां सबसे छोटा मैच था।

मुकाबला

दूसरे टेस्ट का हाल

मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी (6/15) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (46) और रोहित शर्मा (39) की पारी की बदौलत 153 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 98 रन से पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य को भारत ने यशस्वी जायसवाल (28) की पारी की मदद से हासिल कर लिया।

आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका भारत

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती। इससे पहले 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में 25 टेस्ट मैच खेले गए। इनमें प्रोटियाज को 13, भारत को 5 में जीत मिली। 7 मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमों के बीच टेस्ट में 44 बार भिड़ंत हुई है। इसमें से भारत ने 16, दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैच जीते।