दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होने वाला है।
यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हराया था।
ऐसे में यह टेस्ट भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।
आइए मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान की पिच पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
पिच से मिलने वाले बाउंस की मदद से तेज गेंदबाज कहर बनकर टूटते हैं। हालांकि, अगर बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाता है तो वह रन बटोर सकता है।
यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यहां सबसे बड़ा स्कोर 334 रन चेज हुआ है।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश ने परेशान किया था। दूसरे मैच में भी ऐसा हो सकता है। पहले 3 दिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन चौथे और पांचवे दिन खराब मौसम से मैच प्रभावित हो सकता है।
मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश की एक भी फीसदी संभावना नहीं है।
हालांकि, उसके बाद चौथे दिन 6 जनवरी को 64 फीसदी और आखिरी दिन 55 फीसदी उम्मीद है कि बारिश होगी।
आंकड़े
स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
इस स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच साल 1889 में खेला गया था। अब तक यहां 59 टेस्ट खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 टेस्ट मैच जीते हैं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 25 टेस्ट में जीत मिली है। 11 टेस्ट मैच यहां ड्रॉ रहे हैं।
यहां सबसे बड़ा स्कोर (262 रन) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टीफन फ्लेमिंग ने बनाया है। इस मैदान पर सबसे शानदार गेंदबाजी जॉन ब्रिग्स 8/11 ने की है।
जीत
भारत और दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने यहां अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। 4 मैच में टीम को हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं रही है।
केपटाउन के इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने यहां 59 टेस्ट मैच खेले हैं।
27 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 11 मैच उन्होंने ड्रॉ खेले हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सक्रिय खिलाड़ियों में यहां डीन एल्गर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने यहां 11 टेस्ट खेले हैं और 46.31 की औसत से 741 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। भारतीय टीम का कोई भी सक्रिय बल्लेबाज यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 20.80 की उम्दा औसत के साथ 10 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 का रहा है।