एडेन मार्कराम एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक प्रतिशत रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 176 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए हैं। इसके लिए उन्होंने 103 गेंदों का सहारा लिया और 17 चौके व 2 छक्के भी लगाए। उनके अलावा पूरी टीम कुछ खास नहीं कर सकी। इसके साथ ही मार्कराम एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक प्रतिशत रन (60.22) बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं।
अन्य बल्लेबाजों का हाल
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक प्रतिशत रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हर्बी टेलर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1913 में डरबन में 59.89 प्रतिशत रन बनाए थे। तीसरे पर जिमी सिंक्लेयर, चौथे पर ग्रीम पोलक और 5वें पर ट्रेवर गोडार्ड हैं। सिंक्लेयर ने 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ 59.88, पोलक ने 1966 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59.2 और गोडार्ड ने 1957 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56.56 प्रतिशत रन बनाए थे।
मार्करम के टेस्ट करियर पर एक नजर
मार्करम ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक खेले 37 टेस्ट की 67 पारियों में 36.33 की औसत से 2,398 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक और 7 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 152 रन है। वह टेस्ट की 13 पारियों में 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर, 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।