दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: डीन एल्गर टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक से चूके, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 185 रन की पारी खेली।
मैच के दूसरे दिन 140 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहने वाले एल्गर अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए।
यह भारतीय टीम के विरुद्ध उनका टेस्ट प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
एल्गर ने हासिल की ये उपलब्धि
एल्गर अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के खिलाफ एक से अधिक बार 150 से रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि एल्गर ने साल 2019 में वाईजेक में खेले गए टेस्ट में भारत के विरुद्ध 160 रन की दमदार पारी खेली थी।
उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ऐसा कर चुके हैं, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में 218 रन और लॉर्ड्स टेस्ट में 180 रन की पारी खेली थी।
पारी
एल्गर ने की 3 बड़ी साझेदारी
एल्गर ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। उन्होंने मैच के दूसरे दिन 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
उन्होंने टोनी डी जोरजी के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने डेविड बेडिंघम (56) के साथ 5वें विकेट के लिए 131 रन जोड़े।
एल्गर को मार्को येंसन का भी अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने 111 रन की साझेदारी की।
आंकड़े
भारत के खिलाफ चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने एल्गर
एल्गर का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के विरुद्ध 14 मैचों की 26 पारियों में 996 रन बनाए हैं। वह भारत के विरुद्ध 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में वह भारत के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एल्गर से आगे केवल जैक्स कैलिस (1,734), हाशिम अमला (1,528) और एबी डिविलियर्स (1,334) हैं। उन्होंने ग्रीम स्मिथ (987) को पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
एल्गर ने हासिल की ये उपलब्धि
इस साल भारत के विरुद्ध 3 बल्लेबाजों ने 150 से अधिक रन के स्कोर किए। उनसे पहले उस्मान ख्वाजा (180) और ट्रैविस हेड (163) ने इसी साल 150 से अधिक स्कोर है।
एल्गर अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के विरुद्ध चौथे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बने हैं।
इस सूची में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (257 रन, 2003), जस्टिन लैंगर (250 रन, 2002) और स्टीव स्मिथ (192 रन, 2014) हैं।
आंकड़े
एल्गर का टेस्ट करियर पर एक नजर
एल्गर ने 85 टेस्ट की 150 पारियों में लगभग 38 की औसत से 5,331 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट प्रारूप में फिलहाल 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बता दें, एल्गर संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।