भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी की हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज दूसरे वनडे में विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए। ऐसे में मेहमान टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया महंगे साबित हुए थे। वह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक से टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी, जो दूसरे वनडे में सिर्फ चार रन बना सके थे। संभावित एकादश: मलान, डिकॉक, हेंड्रिक्स, मार्कराम, क्लासेन, मिलर, पार्नेल, महाराज, फोर्टुइन, रबाडा और नोर्खिया।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
अब तक दोनों वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने निराश किया है। वह निर्णायक मुकाबले में अपने बल्ले से अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर अपनी शानदार फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में दूसरे वनडे में मोहम्मद सिराज सफल साबित हुए थे। जीतकर आई हुई मेजबान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: धवन (कप्तान), गिल, किशन, अय्यर, सैमसन, सुंदर, शाहबाज, शार्दुल, कुलदीप, सिराज और आवेश।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 89 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की है और भारत ने 36 मैच जीते हैं। तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सका। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 30 बार हुई है, जिसमें से 16 में मेजबान टीम जीती है जबकि 14 में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है। इस साल प्रोटियाज ने घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था।
अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (महिला क्रिकेट समेत) खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों में 12 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 13 में जीत दर्ज की है। इस मैदान में सर्वोच्च स्कोर (330/8) का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जो उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2011 में बनाया था। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 230, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: संजू सैमसन, ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: शार्दुल ठाकुर और एडेन मार्करम (उपकप्तान)। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, कुलदीप यादव और एनरिक नोर्खिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 11 अक्टूबर (मंगलवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।