श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे करियर का दूसरा शतक, हासिल की ये उपलब्धियां
मध्यक्रम के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (113*) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में मैच जीत लिया। श्रेयस से अलग ईशान किशन ने भी 93 रनों की उम्दा पारी खेली। ऐसे में आइये जानते हैं श्रेयस की इस पारी के बारे में।
श्रेयस ने खेली अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी
श्रेयस ने मुश्किल वक्त में मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजी कौशल का परिचय दिया। उन्होंने 102 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी 113 रनों की पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 15 चौके भी जमाए। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक है। ये इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी भी है। ईशान किशन के साथ 155 गेंदों में 161 रनों की साझेदारी कर उन्होंने मैच भारत के पक्ष में किया।
शानदार लय में हैं श्रेयस
27 वर्षीय श्रेयस इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगभग हर मैच में भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। श्रेयस पिछली छह वनडे पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक जमा चुके हैं। उनकी पिछली छह वनडे पारियां इस प्रकार रही हैं- 113* (111), 50 (38), 44 (34), 63 (71), 54 (57) और 80 (111) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले वे अकेले भारतीय बन गए हैं।
श्रेयर के वनडे में 1,200 रन पूरे
वनडे क्रिकेट में श्रेयस ने 1,200 रन पूरे कर लिए हैं। अब उनके नाम 32 मैचों की 29 पारियों में 47.07 की औसत से 1,271 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं।
2022 में श्रेयस का धमाल
श्रेयस 2022 में भारत की ओर से हर फॉर्मेट में मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने 29 पारियों में 47 की औसत से 1,128 रन बनाए हैं। पहले नंबर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (1,181 रन, 34 पारी, 42.17 औसत) हैं। श्रेयस-ईशान (161) ने तीसरे विकेट के लिए भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। पहले नंबर पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे (189) की जोड़ी है।