Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था फाइनल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड

Dec 27, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए इस मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप 2023 सबसे अधिक दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला ICC क्रिकेट टूर्नामेंट बना। साथ ही फाइनल मुकाबला सबसे अधिक देखा जाने वाला ICC मैच था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था।

आंकड़े

सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ICC मैच

फाइनल वैश्विक स्तर पर 87.6 बिलियन (87 अरब, 60 करोड़) लाइव व्यूइंग मिनट के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ICC मैच बन गया। इसके अलावा स्टेडियम में 1.25 लाख से अधिक प्रशंसक पहुंचे थे। इसके साथ ही इस विश्व कप को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा। टूर्नामेंट भारत के 10 स्टेडियम में खेला गया था। जिसे देखने के लिए कुल मिलकर 1,250,307 प्रशंसक पहुंचे। इससे पहले 2019 विश्व कप में 752,000 प्रशंसक और 2015 में 1,016,420 दर्शक आए थे।

बयान

ICC ने बयान में कही ये बात

ICC ने एक बयान में कहा, "विश्व कप 2023 एक बड़ी सफलता रही है, जिसने खेल के सर्वोत्तम पहलुओं को प्रदर्शित किया और दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के दिलों पर कब्जा किया। ICC प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "चौंका देने वाली उपस्थिति क्रिकेट की स्थायी अपील और वनडे प्रारूप के उत्साह को दर्शाती है। यह एक ऐसा आयोज़न है जिसने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशंसकों को खेल के जश्न में एकजुट भी किया है।"