दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: डीन एल्गर ने लगाया अपना 14वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक है। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 16,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।भारतीय टीम के विरुद्ध यह उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी शतकीय पारी रही है। आइए उनके टेस्ट करियर आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही एल्गर की शतकीय पारी
पारी की शुरुआत करने आए एल्गर भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन लय में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका ने महज 11 रन के टीम स्कोर पर एडेन मार्करम (5) का विकेट खो दिया था। इसके बाद एल्गर ने टोनी डी जोरजी (28) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। उन्होंने दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान 140 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।
इस क्लब में शामिल हुए एल्गर
एल्गर ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 5,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। वह प्रोटियाज टीम से ये आंकड़ा छूने वाले चौथे सलामी बल्लेबाज बने। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ (9,018), गैरी कर्स्टन (5,726) और हर्शल गिब्स (5,242) ऐसा कर चुके हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है एल्गर का प्रदर्शन?
एल्गर का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के विरुद्ध 14 मैचों की 26 पारियों में 900 से अधिक रन बनाए हैं। वह भारत के विरुद्ध 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में वह भारत के खिलाफ 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं एल्गर से आगे केवल जैक्स कैलिस (1,734), हाशिम अमला (1,528), एबी डिविलियर्स (1,334) और ग्रीम स्मिथ (987) हैं।
एल्गर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने जीते 9 टेस्ट मैच
एल्गर ने 17 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली है। उस दौरान उन्होंने 9 मैचों में टीम को जीत दिलाई और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 1 मैच ड्रॉ रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में 32 पारियों में 26.87 की औसत और 45.37 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए थे। इस बीच 96* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।
शानदार रहा है एल्गर का टेस्ट करियर
एल्गर ने 85 टेस्ट की 150 पारियों में लगभग 38 की औसत से 5,200 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट प्रारूप में फिलहाल 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें, एल्गर संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।