
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज को लेकर रोहित शर्मा बोले- हमारे पास इतिहास रचने का मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज (26 दिसंबर) से आगाज होगा।
सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट भी है।
इस टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके पास दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।
बता दें कि भारत ने प्रोटियाज जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
बयान
हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका- रोहित
BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में रोहित ने कहा, "यह दोनों ही टेस्ट मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हमने यहां पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। हम काफी आत्मविश्वास के साथ यहां आए हैं। हम टेस्ट सीरीज जीतने का प्रयास करेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। सभी खिलाड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। सभी को अपनी-अपनी भूमिका अदा करनी है।"
प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मैच में जीत मिली है।
17 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 23 टेस्ट खेले गए हैं। 4 मैच में भारतीय टीम को जीत और 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
आज से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
📍Centurion
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
The Boxing Day Test is here!
Let's go #TeamIndia 💪#INDvSA pic.twitter.com/wj4P8lu1QC