
केएल राहुल बने दक्षिण अफ्रीका में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा है।
उन्होंने 73.72 की शानदार स्ट्राइक रेट से 137 गेंदों पर 101 रन बना दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने प्रोटियाज जमीं पर 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।
आंकड़े
सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे 5 शतक
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने प्रोटियाज जमीं पर टेस्ट में 5 शतक लगाए थे।
इस सूची में दूसरे पायदान पर राहुल के अलावा विराट कोहली हैं। कोहली ने भी 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।
सूची में तीसरे पर संयुक्त रूप से प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा हैं।
इन सभी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में 1-1 टेस्ट शतक लगाए हैं।
बाउंड्री
बाउंड्री से बनाए 79.20 प्रतिशत रन
राहुल ने 79.20 प्रतिशत रन चौकों और छक्कों से बनाए। इसके साथ ही वह टेस्ट में बाउंड्री से तीसरे सबसे ज्यादा प्रतिशत रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं।
इस सूची में शीर्ष पर शिखर धवन हैं। धवन ने 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में बाउंड्री से 87.85 प्रतिशत रन (94/107) बनाए थे।
फेहरिस्त में दूसरे पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाउंड्री से 80.65 प्रतिशत रन (100/124*) बनाए थे।