
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: स्टीव स्मिथ ने लगाया टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 3 चौकों की मदद से 176 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 28.41 की रही।
यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक है। उनके अलावा, दूसरी पारी में मिचेल मार्श (96) ने भी अर्धशतक लगाया है।
तीसरे दिन स्टंप तक कंगारू टीम का स्कोर 187/6 पर पहुंच गया।
प्रदर्शन
सीरीज में स्मिथ का प्रदर्शन
इससे पहले स्मिथ ने पहली पारी में 34.67 की स्ट्राइक रेट से 75 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले थे।
सीरीज के पहले टेस्ट में स्मिथ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 गेंदों पर 31 रन और दूसरी पारी में 87 गेंदों पर 45 स्कोर किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से अपने नाम किया था।
प्रदर्शन
टेस्ट में स्मिथ का प्रदर्शन
स्मिथ ने अपने करियर में अब तक खेले 104 टेस्ट में 58.11 की औसत और 53.54 की स्ट्राइक रेट से 9,472 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 32 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है। वह टेस्ट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
इस सूची में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग (13,378), दूसरे पर एलन बॉर्डर (11,174) और तीसरे पर स्टीव वॉ (10,927) मौजूद हैं।