Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: मैदान गीला होने के कारण तय समय पर शुरू नहीं होगा मैच 
सेंचुरियन में खेला जाना है पहला टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: मैदान गीला होने के कारण तय समय पर शुरू नहीं होगा मैच 

Dec 26, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज (26 दिसंबर) से आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। टॉस भारतीय समयानुसार 1 बजे होना था। हालांकि, अब खबर आई है कि टॉस में देरी होगी। रात भारत सेंचुरियन में भारी बारिश होने के कारण मैदान गीला है। ऐसे में 1:30 पर मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

मौसम

मुकाबले में बाधा बनेगी बारिश

सेंचुरियन में लगातार बारिश हो रही है। आज भी यहां बारिश के पूरे आसार हैं, ऐसे में मैच बीच-बीच में भी प्रभावित हो सकता है। दूसरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना है। तीसरे दिन के पहले सत्र में हल्की बारिश हो सकती है। आखिरी 2 सत्र में मौसम साफ रह सकता है। मैच के चौथे और 5वें दिन बारिश संभावित रूप से खेल में बाधा डालेगी। ऐसा अनुमान है कि इन दोनों दिनों में 60 प्रतिशत वर्षा होगी ।

ट्विटर पोस्ट

1:30 बजे होगा निरीक्षण