IPL: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन?
रविवार के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। MI की गेंदबाजी काफी मजबूत है और KXIP की सफलता उनके टॉप आर्डर बल्लेबाजों पर निर्भर करती है। इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल का सामना चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह से होगा। आइए जानते हैं बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है मयंक का प्रदर्शन।
IPL में ऐसी रही है दोनों की भिड़ंत
IPL करियर में मयंक ने 80 पारियां खेलते हुए 21.40 की औसत के साथ 1,648 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन टूर्नामेंट में अपना पहला शतक भी लगाया है। बुमराह की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों में 94 विकेट लिए हैं जिसमें 20 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। अब तक बुमराह के खिलाफ सात गेंदों में मयंक केवल दो रन बना सके हैं और बुमराह ने उन्होंने दो बार आउट किया है।
MI के खिलाफ ऐसा रहा है मयंक का प्रदर्शन
MI के खिलाफ मयंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब तक उन्होंने MI के खिलाफ 12 मैचों में 158.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 200 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 18 चौके लगाए हैं।
MI के खिलाफ पावरप्ले में कम हो जाता है मयंक का स्ट्राइक रेट
भले ही अपने पिछले मुकाबले में KXIP ने क्रिस गेल को मौका दिया था, लेकिन मयंक अग्रवाल ने कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग करनी जारी रखी थी। इस सीजन पावरप्ले में मयंक का स्ट्राइक रेट 138.66 का रहा है। हालांकि, MI के खिलाफ पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 116.98 का रह जाता है। बुमराह शानदार लय में दिख रहे हैं और वह शुरुआत में ही मयंक का विकेट चटकाना चाहेंगे।
क्या की जा सकती है उम्मीद?
भले ही KXIP ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन MI के खिलाफ उन्हें कड़े टेस्ट से गुजरना होगा। आठ मैचों में दूसरे सबसे अधिक 382 रन बनाने वाले मयंक ने लगातार KXIP को तेज शुरुआत दिलाई है। MI के खिलाफ भी वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। 12 विकेट ले चुके बुमराह ने पावरप्ले में कम गेंदबाजी की है, लेकिन इस मुकाबले में वह शुरुआती विकेट चटकाना चाहेंगे।