IPL 2021: प्ले-ऑफ मुकाबले मिस कर सकते हैं 10 में से नौ इंग्लिश खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के प्ले-ऑफ मुकाबले मिस कर सकते हैं। खास तौर से जिन इंग्लिश खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप की टीम में चुना गया है उनका प्ले-ऑफ मिस करना निश्चित माना जा रहा है।
जो भी टीमें प्ले-ऑफ में जाएंगी उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं मिलनी मुश्किल लग रही हैं। हालांकि, टीमें इंग्लैंड एंड वेल्श बोर्ड (ECB) से खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आग्रह कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
अक्टूबर में ही इंग्लैंड को करना है पाकिस्तान का दौरा
IPL का ग्रुप स्टेज 08 अक्टूबर को समाप्त होगा और इसके बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा शुरु होना है। 14 और 15 अक्टूबर को पाकिस्तान में दो टी-20 मुकाबले खेलने के लिए इंग्लिश टीम 09 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचने वाली है।
पाकिस्तान का दौरा समाप्त होने के बाद उन्हें UAE में दो अभ्यास मैच खेलने हैं। टी-20 विश्व कप से पहले ECB अपने सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध रखना चाहती है।
IPL
IPL में खेलेंगे विश्व कप के लिए चुने गए नौ इंग्लिश खिलाड़ी
IPL में हिस्सा ले रहे 10 में से नौ इंग्लिश खिलाड़ियों का चयन टी-20 विश्व कप के लिए किया गया है। केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के जॉर्ज गार्टन को टी-20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है।
ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर को IPL का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है।
अपडेट
लीग के दूसरे हाफ से हट चुके हैं चार इंग्लिश खिलाड़ी
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने जून के अंत में ही IPL के दूसरे हाफ में नहीं खेलने का निर्णय लिया था। इसके बाद पिछले हफ्ते ही तीन और इंग्लिश खिलाड़ियों ने IPL में नहीं खेलने का निर्णय लिया था।
डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो और क्रिस वोक्स लीग से हटने वाले ताजा खिलाड़ी हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजियों ने इनके विकल्पों की घोषणा कर दी है।
आर्चर और स्टोक्स
इन कारणों से बाहर हैं आर्चर और स्टोक्स
दाएं कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के कारण लंबे समय से परेशान हो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस पूरे साल की क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। वह सीजन के पहले हाफ में भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
इसी तरह बेन स्टोक्स ने अगस्त के आखिर में क्रिकेट से अनिश्चित समय का ब्रेक लिया था और वह भी IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।