
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेंगी।
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में अपना दबदबा दिखाया था और पहले दो मैच जीते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 जीतकर वापसी की थी।
वनडे सीरीज में दोनो ही टीमें पहला मैच जीतने की कोशिश करेंगी।
पढ़ें पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
ऑस्ट्रेलिया
आखिरी टी-20 वाला मोमेंटम जारी रखना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 में मिचेल मार्श, जोश हेडलवुड और मैथ्यू वेड को मौका दिया था।
हेजलवुड और मार्श ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन वेड ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे।
वनडे सीरीज के पहले मैच में डेविड वार्नर की वापसी होनी तय है। कप्तान आरोन फिंच को मार्श के लिए जगह बनाने के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
हेजलवुड को मौका देने के लिए केन रिचर्डसन को बाहर किया जा सकता है।
इंग्लैंड
लगातार अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी मोर्गन की सेना
इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने जिस तरह टी-20 सीरीज जीती थी उसी प्रकार वे वनडे सीरीज में भी अपना दबदबा बनाना चाहेंगे।
जेसन रॉय की वापसी इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलना काफी मुश्किल है।
जो रूट की वापसी से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और मोर्गन खुद फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं।
गेंदबाजी में आदिल रशीद एक बार फिर मुख्य चेहरा होंगे।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी
टी-20 सीरीज रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई थी, लेकिन वनडे सीरीज ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
यहां की विकेट बल्लेबाजों को मदद करती है और उनके लिए रन बनाना आसान होता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है और यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो गेंद स्विंग हो सकती है।
शुक्रवार को थोड़ी बारिश की उम्मीद है, लेकिन इसका मैच पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उप-कप्तान), इयोन मोर्गन, आरोन फिंच और जो रूट।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क, आदिल रशीद और एडम जैंपा।
मैच शुक्रवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से होगी।