इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा था।
एक बार फिर उसी मैदान पर दोनो टीमें तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
बारिश के कारण दूसरे टेस्ट में खिलाड़ियों को रिकॉर्ड बनाने का मौका नहीं मिला, लेकिन तीसरे टेस्ट में वे एक बार फिर रिकॉर्ड्स तोड़ने की कोशिश करेंगे।
एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं।
जो रूट
8,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
जो रूट ने 96 टेस्ट में 7,794 रन बनाए हैं। 8,000 टेस्ट रन बनाने वाला सातवां इंग्लिश बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें केवल छह रन चाहिए।
17 टेस्ट शतक लगा चुके रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में माइकल वॉन (18) और डेविड गॉवर (18) की बराबरी कर सकते हैं।
132 रन बनाकर वह इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट रनों के मामले में जोफ्री बॉयकाट (4,356) और इयान बेल (4,450) को पीछे छोड़ सकते हैं।
बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स
ये रिकॉर्ड बना सकते हैं अजहर अली और बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिलहाल उन्होंने 80 टेस्ट में 41.95 की औसत के साथ 5,957 रन बनाए हैं।
बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने 1,971 रन बनाए हैं और 29 रन बनाकर वह 2,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।
अजहर का बल्ला पहले दो मैचों में खामोश रहा है, लेकिन बाबर ने रन बनाए हैं।
जेम्स एंडरसन
600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं।
155 टेस्ट में 593 विकेट ले चुके स्विंग मास्टर एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाला दुनिया का पहला तेज गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं।
अब तक केवल मुथैय्या मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही 600 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट ले सके हैं।
जानकारी
घर में पाकिस्तान के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं एंडरसन
अब तक एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट में 45 विकेट लिए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ घर में 50 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण आंकड़े
शान मसूद (1,346) टेस्ट रनों के मामले में राशिद लतीफ (1,381) और वसीम बारी (1,366) को पीछे छोड़ सकते हैं।
मोहम्मद अब्बास (80) के पास टेस्ट विकेटों के मामले में वहाब रियाज़ (83) और मोहम्मद सामी (85) से आगे निकलने का मौका होगा।
शाहीन शाह अफरीदी (33) पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (39) को पीछे छोड़ सकते हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट रनों के मामले में अजहर अली (552) के पास हनीफ मोहम्मद (586) से आगे निकलने का मौका होगा।