श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: रूट ने लगाया 18वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। पहली पारी में श्रीलंका को केवल 135 के स्कोर पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में अहम बढ़त हासिल कर ली है। रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान दो अहम और बड़ी साझेदारियां निभा चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं रूट के इस शतकीय पारी के अहम आंकड़ों पर।
पहले दिन से ही रूट ने दिखाया शानदार खेल
रूट ने इंग्लैंड को पहले दिन ही श्रीलंका के स्कोर के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने नाबाद 66 रनों की पारी खेलते हुए जॉनी बेयरेस्टो (47*) के साथ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड को 127/2 के स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ और बेयरेस्टो के आउट होने के बाद रूट को डेनिएल लॉरेंस का साथ मिला। पहले सेशन की समाप्ति तक रूट 99 रन बनाकर नाबाद थे।
अब तक दो शतकीय साझेदारी कर चुके हैं रूट
रूट ने 162 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया और इस दौरान सात चौके लगाए। शुरुआत से ही सकारात्मक दिख रहे रूट ने श्रीलंका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। कप्तान ने बेयरेस्टो (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अहम साझेदारी निभाई। खबर लिखे जाने तक वह लॉरेंस (51*) के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
8,000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं रूट
18वां टेस्ट शतक लगाकर रूट ने इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाजों डेविड गॉवर और माइकल वॉन की टेस्ट शतकों के मामले में बराबरी कर ली है। अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट ने 7,900 टेस्ट रनों के आंकड़े को पार कर लिया और 8,000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं। वह 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के 31वें और इंग्लैंड के केवल सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
अपनी पारी के दौरान रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया है। वह श्रीलंका के खिलाफ 650 या उससे अधिक रन बनाने वाले सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में 15 पारियों के बाद रूट ने कोई शतक लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 226 रनों की पारी के दौरान लगाया था। घर से बाहर यह रूट का सातवां टेस्ट शतक है।