Page Loader
IPL: ऐसे पांच मौके जब सुपर ओवर में आठ या उससे कम रन बने

IPL: ऐसे पांच मौके जब सुपर ओवर में आठ या उससे कम रन बने

लेखन Neeraj Pandey
Sep 29, 2020
06:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग है और इसमें रोमांच का तड़का चरम पर रहता है। लीग में दुनिया के दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाज हिस्सा लेते हैं और कई दफा ऐसा होता है कि मैच टाई पर समाप्त हो जाता है। सुपर ओवर में भी टीम को जीत दिलाने के लिए गेंदबाज और बल्लेबाज अपनी जान लगाते हैं। एक नजर उन पांच सुपर ओवर्स पर जिसमें कोई टीम आठ या उससे कम रन ही बना सकी।

#1

IPL सुपर ओवर में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम रन

2020 सीजन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला टाई हो गया था। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP कगीसो रबाडा के ओवर में दो रन ही बना सकी और अपने दोनो विकेट गंवा दिए। IPL सुपर ओवर में यह किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। दिल्ली ने आराम के साथ मैच अपने नाम कर लिया था।

#2

बुमराह ने फेंके आठ गेंद, लेकिन खर्च किए केवल छह रन

2017 में गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस का मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में किरोन पोलार्ड ने एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन जेम्स फॉकनर ने लगातार दो विकेट लेकर मुंबई की पारी 11 पर रोक दी थी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद ही नो-बॉल फेंकी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ओवर में केवल छह रन ही खर्च किए। बुमराह के ओवर में बल्ले से केवल तीन ही रन बने थे।

#3

जॉनसन ने की शानदार गेंदबाजी

2015 सीजन में KXIP और राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर खेला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP ने पहली गेंद पर ही विकेट गंवा दिया। हालांकि, शॉन मार्श ने तीन चौके लगाते हुए KXIP का सुपर ओवर में स्कोर 15 पहुंचा दिया था। मिचेल जॉनसन ने पहली गेंद पर ही शेन वाटसन को आउट करके राजस्थान को बड़ा झटका दिया। तीसरी गेंद पर ही जेम्स फॉकनर रन आउट हो गए और जॉनसन के ओवर में केवल छह रन ही बने।

#4

सैनी ने RCB के लिए किया कमाल

2020 सीजन के मैच में MI ने 201 रन बनाकर RCB के खिलाफ मैच टाई कराया। सुपर ओवर में MI पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन नवदीप सैनी ने उन्हें केवल सात रन ही बनाने दिया था। जसप्रीत बुमराह को आठ रन बचाने थे और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर केवल दो रन ही दिए थे। हालांकि, चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने चौका लगाया और अंतिम गेंद पर RCB ने मैच जीत लिया था।

#5

बुमराह ने किया SRH को पस्त

पिछले सीजन सनराइजर्स और MI के बीच खेले गए सुपर ओवर में बुमराह ने SRH को केवल आठ रन ही बनाने दिए थे। पहली गेंद पर एक रन आउट मिलने के बाद बुमराह की अगली दो गेंदों पर सात रन बन गए थे, लेकिन चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी को क्लीन बोल्ड करके उन्होंने स्कोर आठ ही रहने दिया। MI ने तीन गेंदों में मैच जीत लिया और प्ले-ऑफ में पहुंच गए थे।