रोहित शर्मा बनाम वीरेंद्र सहवाग: वनडे क्रिकेट में कैसे रहे हैं दोनों के तुलनात्मक आंकड़े?
क्या है खबर?
पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया। गुवाहटी में खेले गए उस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 रन बनाए।
भले ही वह अपने 30वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
इस बीच रोहित और सहवाग के वनडे करियर के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
आंकड़े
बतौर सलामी बल्लेबाज तीसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय बने हैं रोहित
2013 में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले सहवाग ने 50 ओवर के प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में 212 पारियों में 7,518 रन बनाकर अपना करियर समाप्त किया था।
रोहित शर्मा ने अपनी 149वीं पारी में ओपनिंग करते हुए सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब ओपनिंग करते हुए 7,519 रन हो गए हैं हैं।
भारतीय कप्तान अब इस मामले में केवल सचिन तेंदुलकर (15,310) और सौरव गांगुली (9,146) से पीछे हैं।
आंकड़े
औसत और शतकों के मामले में सहवाग से आगे हैं रोहित
कम से कम 3,000 वनडे रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में रोहित का औसत (56.53) सबसे अधिक है।
दूसरी तरफ सहवाग ने ओपनिंग करते हुए 36.49 की औसत से रन बनाए थे।
रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए वनडे में 27 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। सहवाग इस मामले में भी पीछे हैं। उन्होंने 14 शतक और 25 शतक लगाए थे।
स्ट्राइक रेट के मामले में सहवाग (104.72), रोहित (92.73) से आगे हैं।
दोहरा शतक
रोहित लगा चुके हैं तीन दोहरे शतक
2011 में सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक (219) लगाया था। दिलचस्प बात यह है कि जब सहवाग ने यह कारनामा किया था तब दूसरे छोर पर रोहित मौजूद थे।
रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। कोई अन्य बल्लेबाज इस प्रारूप में एक से अधिक दोहरा शतक नहीं लगा सका है।
रोहित के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च स्कोर (264) का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
आंकड़े
घरेलू वनडे में प्रभावशाली रहा है रोहित का औसत
रोहित घरेलू वनडे में शानदार रहे हैं। उन्होंने घर पर खेलते हुए 57 पारियों में 62.98 की औसत से 3,275 रन बनाए हैं। सहवाग ने 71 घरेलू वनडे पारियों में 36.78 की औसत से 2,575 रन बनाए हैं।
विदेशों में (विपक्षी के घर) खेलते हुए रोहित ने 2,433 रन (औसत-45.90) और सहवाग ने 2,935 रन (औसत- 37.62) बनाए हैं।
इस बीच सहवाग और रोहित के नाम तटस्थ मैचों में क्रमशः 2,008 और 1,811 रन हैं।
विश्व कप
वनडे विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
2003 और 2011 के बीच तीन वनडे विश्व कप खेलने वाले सहवाग ने टूर्नामेंट में 38.31 की औसत से 843 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इस बीच, रोहित ने अब तक दो वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में भाग लिया है जिसमें 65.2 की औसत से 978 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने छह शतक लगाए हैं, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं।