विराट कोहली का 2022 में वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया। यह भारतीय टीम का इस साल आखिरी वनडे मैच रहा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के लिए वनडे प्रारूप में यह साल खराब रहा। वनडे में वह पूरे साल अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता हासिल नहीं कर सके। इस साल कोहली के वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
इस साल वनडे में कोहली का औसत 30 से कम रहा
भले ही कोहली ने इस साल के अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया हो लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने 2022 में 11 वनडे खेले, जिसमें 27.45 की औसत और 87.03 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए। इस बीच वह एक शतक और दो अर्धशतक ही लगा सके। इस साल उनके अब तक के वनडे करियर का सबसे खराब औसत रहा। इससे पहले 2008 में उनका सबसे खराब औसत (31.80) रहा था।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल नहीं कर सके कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे में 38.67 की औसत से 116 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। ये रन उन्होंने 76.32 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस साल फरवरी की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें कोहली कुल 26 रन ही बना सके थे। इस बीच उनके स्कोर क्रमशः 8, 18 और 0 रहे थे।
इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
इस साल भारत ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेली, जिसमें कोहली ने निराश किया था। कोहली ने दो मैचों में 16.50 की खराब औसत से 33 रन बनाए थे। इस बीच उनके स्कोर 16 और 17 रहे। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में कोहली ने 42.33 की औसत से 127 रन बनाए। आखिरी वनडे में शतक (113) लगाने वाले कोहली ने पहले मैच में 9 जबकि दूसरे मैच में 5 रन बनाए।
शतकों के मामले में पोंटिंग से आगे निकले कोहली
कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक रहा। इस बीच उन्होंने शतको के मामले में रिकी पोंटिंग (71 शतक) को पीछे छोड़ा है। वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने हैं।
शानदार रहा है कोहली का वनडे करियर
34 साल के कोहली ने अब तक अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 265 मैच खेले हैं, जिसकी 256 पारियों में उन्होंने 57.47 की औसत के साथ 12,471 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतकों के अलावा 64 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 183 रनों का है। भारत के लिए इस प्रारूप में 93.01 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने अब तक 1,172 चौके और 127 छक्के भी जमाए हैं।
टी-20 में इस साल छाए रहे कोहली
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली इस साल सूर्यकुमार यादव (1,164) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल 20 मैच खेले, जिसमें 55.78 की उम्दा औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 781 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 66 चौके और 26 छक्के लगाए हैं।
टी-20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन
कोहली इस बार टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने छह मैचों में 98.66 की औसत और 136.40 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 82* के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए थे।
IPL 2022 में कोहली का प्रदर्शन
कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलते हुए 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.99 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे। इस बीच वह 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए थे। वह पिछले सीजन में 22वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली के IPL करियर में अब तक 6,624 रन हो गए हैं।