Page Loader
बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, टीम में हुए ये बदलाव
रोहित चोटिल होने के कारण ही वनडे सीरीज का तीसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, टीम में हुए ये बदलाव

Dec 11, 2022
09:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित की जगह पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है। चोटिल होने के कारण ही रोहित तीसरा वनडे भी नहीं खेल पाए थे। आइये जानते हैं टीम में किस-किस को जगह दी गई है।

बयान

दूसरे टेस्ट में भी रोहित के खेलने पर संशय

BCCI ने रोहित की चोट को लेकर बयान जारी कर कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए रोहित की उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। BCCI ने कहा, "भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की है, उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में लिया गया है।"

जानकारी

भारतीय टेस्ट टीम

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

अन्य बदलाव

शमी और जडेजा भी हुए टीम से बाहर

रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी अभी तक अपनी चोट ने नहीं उबर पाए हैं। इन दोनों की जगह युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी सौराष्ट्र के साथ घरेलू सर्किट में उनके प्रदर्शन के बाद टीम में वापस बुलाया गया है।

बयान

BCCI ने जडेजा और शमी की चोट को लेकर क्या कहा?

BCCI की ओर से जारी बयान में बताया गया, "तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अभी तक अपने कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं जिसके चलते वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा के स्थान पर क्रमशः नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को चुना गया है। चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया है।"

आंकड़े

टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में भारत का अजेय रिकॉर्ड है। दोनों के बीच अब तक 11 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें से 9 में भारत ने जीत दर्ज की है और दो ड्रा (दोनों बांग्लादेश में) हुए हैं। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी तीन टेस्ट मैच जीते हैं। भारत ने ईडन गार्डन्स में 2019 के डे/नाइट टेस्ट में भी बांग्लादेश को हराया था। भारत ने उस सीरीज के दोनों टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।

उम्मीद

सीरीज में ये रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर

भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने से 208 दूर हैं। वह इस प्रारूप में यह कारनामा करने वाले सिर्फ आठवें भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की निगाहें टेस्ट में 450 विकेट के आंकड़े पर टिकी होंगी। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर होंगे। भारतीय स्पिनरों में अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज हैं।