भारत बनाम श्रीलंका: ईडन गार्डन मैदान के वनडे क्रिकेट से जुड़े अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी (गुरुवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ईडन गार्डन में अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमें से केवल एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। इस मैदान पर 18 फरवरी, 1987 को पहला वनडे मैच खेला गया था तो वहीं यहां आखिरी वनडे 21 सितंबर, 2017 को खेला गया था। आइए जानते हैं मैदान से जुड़े अन्य अहम आंकड़े।
मैदान का सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
ईडन में स्कोर बचाने वाली टीमों ने 17 तो वहीं पीछा करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इस मैदान पर 404/5 सर्वोच्च स्कोर रहा है जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बनाया है। भारत ने ही यहां सबसे बड़े 316 रनों के लक्ष्य को भी हासिल किया है। मैदान का न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है जो 1993 में भारत के खिलाफ स्कोर का पीछा करते हुए 123 रनों पर ही सिमट गए थे।