
जो रूट टेस्ट में 10,000 रनों के साथ 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
क्या है खबर?
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने मैच के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट हासिल किया और वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
फहीम अशरफ उनके टेस्ट करियर के 50वां विकेट साबित हुए।
एलीट क्लब
स्टीव वॉ और जैक्स कैलिस के क्लब में शामिल हुए रूट
रूट अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के बाद इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
वॉ ने अपने टेस्ट करियर में बल्ले से 168 टेस्ट में 10,927 रन और गेंदबाजी में 92 विकेट लिए हैं। बता दें वॉ ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन और गेंदबाजी में 292 विकेट लिए हैं।
टेस्ट करियर
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट के नाम 126 टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 10,629 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उनके 50 विकेट हो गए हैं।
इस टेस्ट से पहले उनके नाम 47 टेस्ट विकेट थे और उन्होंने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी में 10 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे।
जानकारी
कैलिस के बाद रूट ने हासिल की ये उपलब्धि
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन, 50 विकेट और 150 कैच लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कैलिस ये कारनामा कर चुके हैं।
आंकड़े
कुक से तेज 10,000 टेस्ट रन पूरे कर चुके हैं रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले एलिस्टेयर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपनी 218वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
दूसरी तरफ कुक ने इस उल्लेखनीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 229 परियों का सहारा लिया था।
दिलचस्प यह है कि सिर्फ रूट और कुक इंग्लैंड के ऐसे दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से रन बना चुके हैं।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
मौजूदा सीरीज में बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं रूट
रूट इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नाम के अनुरूप नहीं खेल सके हैं। उन्होंने रावलपिंडी में खेले पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाए थे।
वहीं, इस समय मुल्तान में जारी टेस्ट की पहली पारी में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 21 रन बनाए थे।