
वनडे में भारत ने बनाया तीसरा सर्वोच्च स्कोर, बांग्लादेश को दिया 410 रनों का लक्ष्य
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शनिवार को बांग्लादेश और भारत की टीमें आमने-सामने हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए।
भारत की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 210 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, मिराज और हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।
आइये भारतीय टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ईशान किशन
ईशान का शानदार दोहरा शतक
ईशान ने इस मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की।
उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की मैराथन पारी में 160.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 चौके और 10 छक्के जमाए।
यह बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे हैं।
वे अब तक 10 मैचों में ही 53.00 की प्रभावशाली औसत के साथ 477 रन बना चुके हैं।
उनके बल्ले से एक दोहरा शतक, एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले हैं।
जानकारी
वनडे में भारत का तीसरा सर्वोच्च स्कोर
वनडे क्रिकेट में भारत का ये तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। इस फॉर्मेट में टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रन बनाए थे। भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर 414 रनों का है जो उसने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
रिकॉर्ड
ईशान की रिकॉर्डतोड़ पारी
ईशान उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम वनडे में दोहरे शतक दर्ज हैं।
भारत से रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं। साथ ही वनडे में उन्हीं के नाम सर्वोच्च स्कोर (264) दर्ज है।
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के अलावा मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) और फखर जमान (पाकिस्तान) दोहरा शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
भारत से बाहर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का ये सबसे बड़ा स्कोर है।
जानकारी
वनडे में सबसे तेज
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रनों का रिकॉर्ड पू्र्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। सबसे तेज 200 रन का रिकॉर्ड ईशान के नाम और सबसे तेज 250 रनों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
उपलब्धि
बांग्लादेश में शतक लगाने वाले 5वें सलामी बल्लेबाज
ईशान बांग्लादेश में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ये कारनामा किया था।
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
ये किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का भी सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे।
विराट कोहली
विराट कोहली ने जमाया 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया।
पिछले दो मैचों की नाकामी को धोते हुए विराट ने 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।
इस पारी में 124.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जमाए।
ये उनके वनडे करियर का 44वां और 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा।
इस फॉर्मेट में उनके नाम 265 मैचों में 57.47 की औसत से 12,471 रन दर्ज हैं।
कारनामा
बांग्लादेश में कोहली का कारनामा
इस पारी के दौरान विराट ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की।
वे बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 पारियों में ये कारनामा अंजाम दिया।
कोहली के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (19) का नाम दर्ज है।
बांग्लादेश के तमीम इकबाल और इमरूल कायेस ने 33-33 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था।