पंत को बाहर किए जाने पर सहवाग ने उठाए सवाल, धोनी पर भी लगाया आरोप
भारतीय टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है और लगातार जीत हासिल कर रही है। हालांकि, ऋषभ पंत को बाहर करने को लेकर कप्तान विराट कोहली पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने पंत को टीम से बाहर करने को लेकर कोहली पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में भी एक बड़ी बात बोली है।
धोनी हमें बताने की जगह मीडिया को बता आए कि हम धीमे फील्डर हैं- सहवाग
सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा कि धोनी ने उन्हें टीम मीटिंग में बताने की जगह प्रेस कांफ्रेंस में जाकर कह दिया कि मैं धीमा फील्डर हूं। उन्होंने आगे कहा, "जब धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कहा था कि टॉप-3 धीमे फील्डर हैं तो उससे पहले ना तो हमें बताया गया था और ना ही हमसे सलाह लिया गया था। उन्होंने टीम मीटिंग में हमसे यह बात नहीं कही थी।"
पंत को बाहर कर दिया तो वह कैसे रन बनाएंगे- सहवाग
सहवाग ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब आप पंत को टीम से बाहर बैठा देंगे तो फिर वह रन कैसे बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है तो वह कैसे रन बनाएंगे? यदि आप सचिन को भी बेंच करते तो वह भी रन नहीं बना पाते। यदि आपको लगता है कि पंत मैच विनर हैं तो फिर आप उन्हें खिलाते क्यों नहीं हैं?"
पंत की जगह राहुल ने किया है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में केएल राहुल ने तीनों मैच में विकेटकीपिंग की और दो मैचों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले। सीरीज़ के दूसरे मैच में उन्होंने पांचवें नंबर पर तेज 80 रनों की पारी खेली और फिर आरोन फिंच को स्टंप आउट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लगातार दो अर्धशतक लगाए। चार मैचों में 179 रन के साथ राहुल सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पंत के साथ ही अब धोनी की वापसी भी मुश्किल
पंत को चोट लगने के कारण राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी जिसको उन्होंने शानदार तरीके से निभाया है। राहुल को विकेटकीपर बनाने के बाद टीम में दो ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा नंबर-6 पर मनीष पाण्डेय ने खुद को बेहतरीन फिनिशर साबित किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट होने के बाद टीम में जरूर आएंगे। ऐसे में पंत ही नहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी की वापसी भी मुश्किल नजर आ रही है।