Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
10 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े

Jan 09, 2023
10:37 am

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू होनी है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। सीरीज का पहला वनडे गुवाहटी में खेला जाएगा, जिसे जीतकर मेजबान टीम बढ़त बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका भी बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

भारत

चोट के बाद वापसी करते दिखेंगे बुमराह

इस साल के आखिर में भारत में ही वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में हर एक वनडे अहम होने वाला है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लम्बे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका

इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम

टी-20 सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई है। हालांकि, प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के चलते मेहमान टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, एशेन बंडारा, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, असिता फर्नांडो और कसुन राजिथा

हेड-टू-हेड

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रहा है दबदबा

दोनों टीमें वनडे प्रारूप में अब तक 162 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से भारतीय टीम ने 93 मैचों में जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका 57 मैच ही जीत सकी है। इनके अलावा एक मैच टाई रहा और 11 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। दोनों देशों के बीच पिछली वनडे सीरीज 2021 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज 1997 में जीती थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ अब तक 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस सूची में वे राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। वह एक अर्धशतक जमाते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अपने वनडे करियर में अब तक 93.75 की स्ट्राइक रेट से 946 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 1,000 रन पूरे करने वाले 34वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन सकते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: केएल राहुल और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पथुम निसानका और विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और दासुन शनाका। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, महेश तीक्षणा और कसुन राजिथा। भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 10 जनवरी (मंगलवार) को गुवाहटी में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।