जामिया: जहां पढ़े वीरेंद्र सहवाग समेत कई बड़े दिग्गज, वहां आप भी ऐसे लें प्रवेश
क्या है खबर?
हाल ही में नागरिकता कानून को लेकर छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी का नाम टॉप यूनिवर्सिटी में गिना जाता है।
इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके छात्र एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं और इसने देश को कई दिग्गज दिए हैं।
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों तक ने JMI से पढ़ाई की है।
आइए जानें आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए आप कैसे प्रवेश लें सकते हैं।
एलुमनी
JMI ने देश को दिए ये दिग्गज
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान ने JMI में मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री में प्रवेश तो लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड दी थी।
भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ग्रेजुएशन JMI से ही की थी।
प्रसिद्ध पत्रकार बरखा दत्त ने जामिया से मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की थी।
'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कबीर खान ने भी यहां से पढ़ाई की है।
जानकारी
कैसे होता है प्रवेश?
JMI विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PG), एडवांस्ड डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और MPhil/PhD कार्यक्रमों में प्रवेश देता है। इस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होता है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को प्रवेश दिया जाएगा।
विवरण
कब तक होंगे आवेदन?
आगामी शैक्षणिक सत्र में JMI में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनालइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2020 है।
वहीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
प्रेवश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करने आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।