1975 से 2015: विश्व कप में भारत के पहले मैचों और उनके परिणामों पर एक नज़र
भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2019 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। किसी भी टीम के लिए विश्व कप का पहला मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी से उनका मोमेंटम बनता या बिगड़ता है। पिछले दो विश्व कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का सफल आगाज किया है। एक नजर भारत के 1975 से लेकर 2015 विश्व कप तक के पहले मुकाबलों और उनके परिणामों पर।
बेहद खराब रहा था पहले विश्व कप का पहला मुकाबला
1975 में खेले गए पहले विश्व कप में भारतीय टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर मात्र 132 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले को सुनील गावस्कर की 174 गेंदों में खेली गई 36* रनों की पारी के लिए याद किया जाता है।
1979 में वेस्टइंडीज से हारे, लेकिन 1983 में पूरा किया हिसाब
1979 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने गॉर्डन ग्रीनिड्ज की 106* रनों की पारी की बदौलत नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। इसके बाद कपिल देव की अगुवाई में 1983 विश्व कप में एक बार फिर भारत ने अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 262 रन बनाए और फिर मुकाबला 34 रनों से जीत लिया।
1987 विश्व कप में रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन से मिली हार
1987 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यॉफ्री मार्श की 110 रनों की पारी की बदौलत 270 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए के. श्रीकांत (70) और नवजोत सिंह सिद्धू (73) ने शानदार पारियां खेली, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 1 रन से जीत लिया। क्रेग मैक्डॉरमेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट चटकाए थे।
1992 में इंग्लैंड ने दी नौ रनों से मात
1992 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 227 रनों पर ऑल आउट हो गई और नौ रनों से मैच हार गई।
1996 में केन्या से जीते तो 1999 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया
1996 विश्व कप में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर की 127* रनों की पारी की बदौलत सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 1999 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका ने जैक्स कैलिस (96) की बदौलत चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।
2003 में नीदरलैंड से जीते, लेकिन 2007 में बांग्लादेश ने चौंकाया
2003 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम नीदरलैंद के खिलाफ 204 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ने 4-4 विकेट झटककर भारत को 68 रनों से मुकाबला जिता दिया। 2007 विश्व कप में भारतीय टीम पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 191 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया और सितारों से सजी भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया।
2011 में बांग्लादेश से लिया बदला तो 2015 में पाकिस्तान को चटाई धूल
2011 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेन्द्र सहवाग की 175 रनों की पारी की बदौलत 370 रन बनाए। जवाब में उतरी बांग्लादेश ने भी भरपूर कोशिश की, लेकिन 283 रनों पर ऑलआउट हो गए और भारत ने 87 रनों से मैच जीत लिया। 2015 में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने विराट कोहली (107) की बदौलत 300 रन बनाए। पाकिस्तान 224 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मुकाबला 76 रनों से जीत लिया।