LOADING...
श्रीनगर: सेना अधिकारी का अधिक सामान का अतिरिक्त शुल्क देने से इनकार, स्पाइसजेट कर्मचारियों को पीटा
श्रीनगर में सेना अधिकारी ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला किया

श्रीनगर: सेना अधिकारी का अधिक सामान का अतिरिक्त शुल्क देने से इनकार, स्पाइसजेट कर्मचारियों को पीटा

Aug 03, 2025
03:44 pm

क्या है खबर?

श्रीनगर हवाई अड्डे पर भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक केबिन सामान लाने और अतिरिक्त भुगतान की मांग करने पर स्पाइसजेट कर्मचारियों से मारपीट करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़ा टूटना शामिल है। इस मामले में एयरलाइन ने स्थानीय पुलिस थाने में आरोपी सेना अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

स्पाइसजेट के अनुसार, 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाले एक सैन्य अधिकारी के पास 16 किलो वजन के 2 केबिन बैग थे, जबकि घरेलू उड़ानों में 7 किलो केबिन बैग की ही सुविधा है। ऐसे में सैन्य अधिकारी को अतिरिक्त भुगतान करने को कहा गया था। एयरलाइन ने कहा कि सैन्य अधिकारी ने भुगतान करने से इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया के बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में प्रवेश कर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दिया।

हमला

सैन्य अधिकारी ने वापस लाते समय किया कर्मचारियों पर हमला

एयरलाइन ने कहा कि शिकायत पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिकारी आरोपी को पकड़कर गेट तक वापस लाया। इस दौरान वह काफी आक्रामक हो गया और उसने ग्राउंड स्टाफ के 4 सदस्यों पर हमला कर दिया। हवाई अड्डे से प्राप्त तस्वीरों में सैन्य अधिकारी को हमला करते हुए देखा जा सकता है। एयरलाइन ने कहा कि आरोपी अधिकारी ने कर्मचारियों पर चेक-इन गेट पर लगे एक सूचना बोर्ड से बार-बार हमला किया और उन्हें जमकर गालियां भी दी।

हालत

गंभीर है चारों घायल कर्मचारियों की हालत

एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को लगी गंभीर चोटों को लेकर कहा कि आरोपी सैन्य अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को मुक्कों, बार-बार लातों और सूचना बोर्ड से मारने के कारण रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़ा टूटने जैसी गंभीर चोटें आई हैं। एक कर्मचारी बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री ने बेहोश कर्मचारी को मारना और लात मारना जारी रखा। इसके बाद CISF अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए उसे रोका और घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया।

कार्रवाई

एयरलाइन ने क्या की कार्रवाई?

एयरलाइन ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और सेना अधिकारी को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, सेना के सूत्रों ने कहा कि शीर्ष अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फोटो और वीडियो