विश्व कप 2019: जानिए भारत और इंग्लैंड में कौन है ज़्यादा मज़बूत
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई, 2019 से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस साल 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। इसके साथ ही विश्व कप को और रोमांचित बनाने के लिए ICC ने इस साल विश्व कप का आयोजन राउंड रोबिन फॉरमेट में रखा है। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस टूर्नामेंट की फेवरेट मानी जा रही है। आइये जानते हैं कि इन दोनों टीमों में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर
भारत के पास जहां टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ हैं। इन तीनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में 24,208 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में टॉप ऑर्डर में जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। इन तीनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में 9,876 रन बनाए हैं। अनुभव के आधार पर टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम का पलड़ा कुछ भारी दिख रहा है।
Eदोनों टीमों का मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर भारतीय टीम की गंभीर समस्या है। हालांकि, एमएस धोनी के फॉर्म में आने से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ मज़बूत हुआ है, लेकिन चार नंबर पर कौन खेलेगा, अब भी यह प्रश्न बना हुआ है। टीम में केदार जाधव, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम मिडिल ऑर्डर में इयोन मोर्गन, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड की टीम ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम के पास जहां हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं इंग्लैंड के पास मोईन अली, टॉम कर्रन, डेविड विली, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। साथ ही इंग्लैंड के पास पास प्लंकेट, आदिल रशीद जैसे बॉलिंग ऑलराउंडर भी हैं। कंडीशंस और घरेलू माहौल भी इंग्लैंड खिलाड़ियों के फेवर में है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन के हिसाब से ऑलराउंडर की तुलना में इंग्लैंड, भारत से मज़बूत है।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
भारतीय टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं। जिन्होंने दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है। वहीं इंग्लैंड में आदिल रशीद और मोईन अली जैसे स्पिनर है। स्पिनर्स में भारतीय टीम मज़बूत नज़र आ रही है।
दोनों टीमों की तेज़ गेंदबाज़ी
विश्व कप 2019 के लिए दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। भारत के पास जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट और तॉम कर्रन के जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। मौजूदा प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए तेज़ गेंदबाज़ी में भारतीय टीम इंग्लैंड से बेहतर नज़र आ रही है।