विश्व कप 2019: कौन है सबसे बेहतर कप्तान? रेटिंग द्वारा जानें
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्श में होगी। राउंड रॉबिन में मुकाबले खेलने वाली सभी 10 टीमें अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगी, लेकिन केवल चार टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। कप्तानी काफी बड़ा फैक्टर हो सकती है और खास तौर से करीबी मुकाबलों में कप्तानी का रोल काफी ज़्यादा होगा। आइए भारत और पाकिस्तान समेत छह प्रमुख टीमों की कप्तानी की रेटिंग करते हैं।
हम इन छह देशों के कप्तानों की रेटिंग कर रहे हैं
सभी 10 टीमों में से हम भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के कप्तानों की रेटिंग कर रहे हैं। ये टीमें वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही हैं जिसमें से भारत और इंग्लैंड को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
सरफराज अहमद को सुधारनी होगी अपनी कप्तानी
सरफराज अहमद को आगे बढ़ना होगा और अपनी टीम का बेस्ट निकालना होगा। 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद से पाकिस्तान काफी खराब क्रिकेट खेल रहा है। पाकिस्तान के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और सरफराज का कहना है कि उनकी टीम अंडरडॉग के रूप में जा रही है। फील्ड पर उनके निर्णय लेने की क्षमता भी कमजोर है और हम उन्हें 6.5/10 रेट कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के फिंच को मिलती है 7/10 रेटिंग
आरोन फिंच ने कप्तान रहते हुए काफी कठिन परिस्थितियां झेली हैं, लेकिन कंगारुओं ने बिल्कुल सही समय पर फॉर्म में वापसी की है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हालांकि, फिंच को अपने खिलाड़ियों का सही उपयोग करना होगा और दिग्गज खिलाड़ी डेवि़ड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ उनकी मदद करेंगे। फिंच ने किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं की है और हम उन्हें 7/10 रेटिंग देते हैं।
भारत के विराट कोहली को मिलते हैं 7.5/10 रेटिंग
इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना तीसरा टाइटल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस एडिशन में कोहली टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज के रूप में एंट्री लेंगे, लेकिन उनकी कप्तानी के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है। ज़्यादातर मौकों पर कोहली प्लेइंग इलेवन चुनने में गलती कर देते हैं। एमएस धोनी की उपस्थिति उनकी मदद करेगी और हम उन्हें 7.5/10 रेटिंग देते हैं।
फाफ डू प्लेसी और केन विलियमसन को मिलते हैं 8/10 रेटिंग
केन विलियमसन और फाफ डू प्लेसी काफी अनुभवी हैं और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका की टीमों को वे काफी बेहतर तरीके से लीड कर रहे हैं। प्रेशर में भी विलियमसन का शांत रहना टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। फाफ भी काफी मजबूत लीडर हैं और उनकी कप्तानी में अफ्रीका ने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही कप्तान अपनी टीमों को काफी आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड के इयान मोर्गन को मिलते हैं 9/10 रेटिंग
इयान मोर्गन के पास व्यवस्थित टीम है और वह अपने घर की कंडीशन का भरपूर फायदा लेने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड अन्य टीमों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है क्योंकि उनके पास कई खतरनाक हथियार हैं। मोर्गन ने कप्तान के तौर पर काफी अच्छा काम किया है क्योंकि उन्होंने अपने खिलाड़ियों का काफी बेहतर उपयोग किया है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने बल्ले से भी काफी अहम योगदान दिया है और उन्हें 9/10 रेटिंग मिलती है।