वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: ICC ने फैंस से मांगी माफी, टिकट के पैसे लौटाने का किया ऐलान
2019 क्रिकेट विश्व कप के आयोजकों ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच बीते शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर लंबी कतारों में लगे क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि वे ट्रेंटब्रिज में लगी लंबी कतारों में फंसने वाले क्रिकेट फैंस से माफी मांगते हैं। टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में फंसने वाले दर्शकों को वे उनकी पूरी राशि वापस लौटाने की पेशकश करेंगे।
दर्शकों को घर पर टिकट प्रिंट करने की सुविधा प्रदान की जाए- स्टीव एलवर्थी
2019 विश्व कप के प्रबंध निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा, "करीब 1,600 से 1,700 दर्शक लंबी कतारों में खड़े रहे और उन्हें वक्त पर टिकट मुहैया नहीं कराई जा सकी।" उन्होंने आगे कहा, "ICC टिकटमास्टर से बात करेगी कि दर्शकों को घर पर टिकट प्रिंट करने की सुविधा प्रदान की जाए।" बता दें कि कई क्रिकेट प्रेमियों ने ट्वीटर पर बताया था कि उन्होंने एक साल पहले ऑनलाइन टिकट बुक की थी, फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाई।
जिनका टिकट 10:30 के बाद प्रिंट हुआ उन्हें पूरा पैसा वापस दिया जाएगा
स्टीव एलवर्थी ने कहा, "जिन दर्शकों का टिकट 10:30 (इंग्लैंड के समयानुसार) के बाद प्रिंट हुआ उन्हें पूरा पैसा वापस दिया जाएगा। क्योंकि देरी हमारी तरफ से हुई थी, हम उन्हें पूरा 100% पैसा वापिस करेंगे।"
पाकिस्तान का जल्दी आउट होना हमारे लिए तूफान जैसा था- एलवर्थी
एलवर्थी ने कहा, "हमारे लिए यह तूफान था कि पाकिस्तान 100 रन पर आउट हो गया। अगर स्कोर 200 रनों पर तीन विकेट होता, तो दर्शक 6 बजे तक मैच देख सकते थे।" उन्होंने आगे कहा, "अगले कुछ दिनों के लिए टिकटमास्टर को टिकट खरीदारों को अनुमति देनी होगी कि वह मैच से पहले ही खुद लॉग-इन कर, टिकट प्रिंट कर सकें। लेकिन अगर यह समस्या आगे भी बनी रही तो इसे पूरे टूर्नामेंट में लागू किया जा सकता है।"
इंटरवेल ब्रेक से पहले ही खत्म हो गया मैच
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 21.4 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 218 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ऐसे में मैच जल्दी खत्म होने के कारण देरी से टिकट मिलने वाले दर्शकों के लिए मैच में कुछ नहीं रह गया था। अगर मैच आखिरी ओवर तक खेला जाता, तो देरी से टिकट मिलने पर भी दर्शक मैच का आनंद ले सकते थे।