LOADING...
भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा नहीं लेगी पाकिस्तानी टीम, PCB ने लगाया प्रतिबंध 
भविष्य में WCL में हिस्सा नहीं लेगी पाकिस्तानी टीम (तस्वीर: एक्स/@WclLeague)

भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा नहीं लेगी पाकिस्तानी टीम, PCB ने लगाया प्रतिबंध 

Aug 03, 2025
03:31 pm

क्या है खबर?

बीते शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया है कि अब उनकी टीम WCL के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी। PCB ने टूर्नामेंट के आयोजकों पर भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

भारत 

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थी भारतीय टीम

WCL में भारत ने 2 बार पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार किया था। हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और पठान बंधुओं जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने मैच से हटने का फैसला किया, जिससे आयोजकों को मैच पूरी तरह रद्द करना पड़ा था। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत से होना था, लेकिन भारतीय टीम ने इस मैच से भी हटने का निर्णय लिया था। इससे पाकिस्तान बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था।

प्रतिबंध 

PCB ने लगाया प्रतिबंध

PCB ने अपने बयान में कहा, 'बोर्ड ने WCL टूर्नामेंट में प्रतिबंध लगा दिया है और अब कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भविष्य में हिस्सा नहीं लेगा।' बता दें कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की बात की थी। भारत के मुकाबले से पीछे हटने के बावजूद आयोजकों ने दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए थे और यह बात PCB को पसंद नहीं आई थी।