रवि शास्त्री ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, जानिए किन पर जताया भरोसा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7-11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। पिछली बार जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेला था, तब शास्त्री ही टीम के कोच थे। आइए उनकी टीम पर एक नजर डालते हैं।
अश्विन और जडेजा दोनों को मिली जगह
शास्त्री को लगता है कि प्लेइंग इलेवन में गेंदबाज अपनी फिटनेस और मौसम के आधार पर चुने जाएंगे। उनके अनुसार टीम को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दोनों को मौका मिले। अश्विन को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुना जाए और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए जडेजा का उपयोग करना सही होगा। ओवल की पिच स्पिन गेंदबाज को मदद कर सकती है। उन्होंने अपनी टीम में अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया है।
शास्त्री ने इन तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा
शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बात करते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली बार जसप्रीत बुमराह के कारण अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी कमी खलेगी।" उन्होंने अपनी टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। सिराज और शमी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं। शार्दुल को भी इंग्लैंड में खेलने का अनुभव प्राप्त है।
शास्त्री ने इन बल्लेबाजों को दिया मौका
शास्त्री का मानना है कि चोटिल केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। तीसरे स्थान पर चतेश्वर पुजारा और चौथे स्थान पर विराट कोहली होने चाहिए। उन्होंने अपनी टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी कराई है और उन्हें पांचवें स्थान पर रखा है। शास्त्री ने कहा, "जिस तरह वह टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपनी जगह कमाई है।"
ऐसी है शास्त्री द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
शास्त्री ने विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को मौका नहीं दिया है। उन्होंने केएस भरत को चुना है। उमेश यादव और जयदेव उनादकट भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारत ने 2021-23 चरण में 18 मैच खेले जिनमें 10 जीते, 5 हारे और 3 ड्रॉ खेले। WTC फाइनल के लिए शास्त्री की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।