
तीसरा वनडे: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दांव पर ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने हो रही हैं। ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेला गया पहला वनडे 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया 81 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच 10 मैचों के परिणाम नहीं निकल पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय सरजमीं पर 66 मैच खेले हैं जिनमें से 31 जीते हैं और 30 हारे हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
रिपोर्ट
एमए चिदंमबरम स्टेडियम में तिसरी बार भिड़ रही हैं दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं।
दोनों के बीच पहली भिड़ंत अक्टूबर, 1987 में हुई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 1 रन से हराया था। खास बात ये है कि इस स्टेडिमय में खेला गया वह पहला वनडे था।
इसके बाद दोनों के बीच दूसरी बार सितंबर, 2017 में आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से शिकस्त दी थी।
रिपोर्ट
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (2,118) वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह इस मामले में रोहित शर्मा (2,221) को पीछे छोड़ सकते हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (3,077) हैं।
केएल राहुल (1,954) वनडे में 2,000 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं। वह ऐसा करने वाले 26वें भारतीय बन सकते हैं।
स्मिथ (4,939) वनडे में 5,000 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं। वह ऐसा करने वाले 17वें ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज होंगे।