Page Loader
IPL 2023, पहला क्वालीफायर: फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी CSK और GT, जानिए जरुरी बातें 
पहले क्वालीफायर में CSK से भिड़ेगी GT (तस्वीर: ट्विटर/@sais_1509)

IPL 2023, पहला क्वालीफायर: फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी CSK और GT, जानिए जरुरी बातें 

May 22, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मंगलवार (23 मई) को होना है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। दूसरी तरफ हारने वाली टीम के पास खिताबी मुकाबले में पहुंचने का एक और मौका होगा। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

CSK 

गायकवाड़ और कॉनवे से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी CSK 

CSK ने अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था। उस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाए थे। ये दोनों बल्लेबाज मौजूदा सीजन में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। CSK की टीम आगामी मुकाबले में भी उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

GT 

एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे गिल 

GT ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था। इस सीजन में 680 रन बना चुके गिल एक बार फिर कमाल कर सकते हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी और राशिद खान पर गेंदबाजी निर्भर होगी। संभावित एकादश: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और यश दयाल।

हेड-टू-हेड 

अब तक GT को नहीं हरा सकी है CSK 

IPL में अब तक CSK ने GT के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है। अब तक दोनों टीमें 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से तीनों मैच में GT ने जीत हासिल की। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में GT ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 169 रनों के लक्ष्य को GT ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था।

रिकॉर्ड्स 

मैच के दौरान बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

रविंद्र जडेजा ने अपने IPL करियर में अब तक 149 विकेट लिए हैं। वह इस लीग में 150 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं। वह हरभजन सिंह (150) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 123 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों के मामले में संदीप शर्मा (124) से आगे निकल सकते हैं। रिद्धिमान साहा (2,714 रन) के पास ग्लेन मैक्सवेल (2,719 रन) को पीछे छोड़ने का मौका है।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), शिवम दूबे और अजिंक्य रहाणे। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्यागेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर। CSK और GT के बीच होने वाला यह मैच 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।