भारत 4 साल से घर में नहीं हारा द्विपक्षीय वनडे सीरीज, ये बड़ा रिकॉर्ड दांव पर
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार को एक-दूसरे से लोहा लेती नजर आएंगी।
सीरीज की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस अंदाज में दूसरा वनडे जीता उससे भारत के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक प्रदर्शन के बाद भारत का घर में 4 साल से चला रिकॉर्ड (द्विपक्षी वनडे सीरीज में अजेय) अब दांव पर है।
रिपोर्ट
2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम घरेलू वनडे सीरीज हारा था भारत
भारत ने 2019 के बाद से घर में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। पिछली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घर में वनडे सीरीज में शिकस्त मिली थी।
तब कंगारू टीम की कमान आरोन फिंच के हाथों में थी और 5 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद मेहमानों ने सीरीज 3-2 से जीती थी।
उस सीरीज में ओपनर उस्मान ख्वाजा (383 रन) और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (14 विकेट) का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा था।
रिपोर्ट
इस अवधि में भारत ने जीती है 7 सीरीज
भारतीय टीम ने 2019 से लेकर अभी तक घर में 8 वनडे द्विपक्षीय सीरीज खेली है और इनमें में से 7 जीती हैं और 1 ड्रॉ रही है।
भारत ने इस अवधि में वेस्टइंडीज (3-0, 2019-20), ऑस्ट्रेलिया (2-1, 2019-20), इंग्लैंड (2-1, 2020-21), वेस्टइंडीज (3-0, 2021-22) दक्षिण अफ्रीका (2-1, 2022-23), श्रीलंका (3-0, 2022-23) और न्यूजीलैंड (3-0, 2022-23) के खिलाफ जीत दर्ज की।
इसके अलावा भारत ने इस अवधि में दक्षिण अफ्रीका (0-0, 2019-20) के खिलाफ सीरीज ड्रॉ खेली थी।
रिपोर्ट
हार से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी
भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14 वनडे खेले हैं। इनमें से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 मैचों में से तीन वनडे में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में अगर भारत को यह सीरीज अपने नाम करनी है तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ भारत में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई है जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 7 में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम इनमें से 6 सीरीज जीत दर्ज करने में कायमाब रही है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 सीरीज खेली गई है। इनमें से भारत ने 5 सीरीज अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया भी इस दौरान 5 सीरीज जीतने में कामयाब रहा है और एक सीरीज ड्रॉ रही।